पालमपुर,रिपोर्ट
भवारना ब्लॉक की कलूण्ड पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत वीडियो संकल्प गौतम की अध्यक्षता में बैठक की गई । जिसमें स्टेट कोऑर्डिनेटर संजीव राणा ने सॉलिड वेस्ट ओर लिक्वेड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान दी । इस कड़ी में प्रधान नरिन्द्र भट्ट ने संजीब राणा के विचारों से प्रभावित होकर निर्णय लिया है कि वह अपनी पंचायत को प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने का प्रण लेते है।
प्रधान नरिन्द्र भट्ट ने बताया कि आने बाली 28 जुलाई को होने बाली ग्राम सभा मे अपनी पंचायत में सभी लोगो को इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे और अपनी पंचायत को स्वच्छ बनाने में लोगो के सहयोग की अपील करेंगे। प्रधान ने बताया कि सभी लोगों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी कि वह अपने घर से प्रति माह कम से कम 20 लिफाफे पंचायत घर मे जमा करवाये ओर आने बाले दिनों में प्रत्येक घर को एक बैग भी दिया जाएगा जिसमे वह इस तरह के प्लास्टिक को इक्कट्ठा करके जमा करवाएंगे। इस मुहिम में महिला मंडल , युवक मंडल ओर छोटे बच्चों का भी सहयोग लिया जाएगा और बच्चों को साथ जोड़ा जाएगा ओर पंचायत में जो बच्चा टॉफी, कुरकुरे लेज़ जैसी मिठाई के रैपर पंचायत में जमा करवायेगा उसे अपनी पंचायत का ब्रांड अंबेस्टर बनाया जाएगा ओर बच्चे का फोटो बैनर में छापकर बाजार ओर पंचायत घर में लगाया जाएगा । इस मौके पर एसईवीपीओ अजय सूद ,एसवीएमजी जिला कोऑर्डिनेटर हेमा ठाकुर , चचियां पंचायत की प्रधान जगदंबा पंकज,सचिव देवराज , क्लूण्ड पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार , तकनीकी सहायक पवन गुलेरिया ,सचिव संसार चंद , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अभीनव शर्मा , क्लूण्ड पंचायत के वार्ड पंच रेखा देवी ,रंजू देवी , मुनीश चाम्बियाल , सिलाई अध्यापिका अजय कुमारी मौजूद रहे।
0 Comments