हमीरपुर,अमित पठानिया
विधायक इंद्र दत्तलखन पाल ने दैण कुटिया के पास और कुंती कुंड के दर्शन किए बताया जाता है की प्राचीन काल में पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान यहां डेरा डाला था। इसी कारण कुटिया का नाम दैण कुटिया रखा गया है और कुटिया के साथ कुंती कुंड भी है।
हालांकि स्थानीय लोगों ने इस स्थान को अपने खर्चे से यहां स्थान को साफ सुथरा ही नहीं रखा है बल्कि यहां दैण की कुटिया को एक सुनहरा भवन का रूप भी दे रखा है । इसके बावजूद यहां अभी तक न सड़क है न ही पीने के पानी के लिए नल लग पाया है। बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस क्षेत्र का दौरा कर यहां समस्या को जाना और समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया। इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस दौरान वह विकलांग व्यक्ति से मिले, और उसकी पूरी समस्या को ध्यान से सुनकर उन्हें सुलझाने का भी आश्वासन दिया।
0 Comments