पधर,कृष्ण भोज
एसडीएम पधर संजीत सिंह ने सोमवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में वैक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाएं जांची। उन्होंने वैक्सिनेशन केंद्रों में लोगों को बैठने और पेयजल आदि व्यवस्थाओं को परखा। दोनों केंद्रों में बेहतर सुविधाएं पाई गई। लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां और पेयजल आदि की पुख्ता व्यवस्था दोनों केंद्रों में थी।
जिसके लिए उन्होंने अस्प्ताल प्रबंधन की सराहना की।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वैक्सीन वायल्स वैक्सिनेशन के लिए आए लोगों की संख्या को देखते हुए खोली जाए। ताकि कोई भी वायल्स वेस्ट न हो।
एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि उपमंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र की जांच के बाद व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। बीच मे व्यवस्था का रिव्यू भी लिया जाएगा। जिससे लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।
0 Comments