Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम आयोजित, पूर्व विधायक संग सुनी मन की बात


पालमपुर, रिपोर्ट

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम चिम्बलहार मतदान केंद्र  35 के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय मतदान केंद्र के निवासी एवं पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने विशेष रूम में भाग लिया । कार्यक्रम के उपरान्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि यह केन्द्र में  नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जय राम ठाकुर की भारतीय जनता पार्टी की सरकार का ही आशीर्वाद है जिसके चलते चिम्बलहार में 18 करोड रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम बनने जा रहा है , राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार का कार्यालय यहाँ खुल चुका है , बडा वाटर टैंक बनाकर जल शक्ति विभाग ने यहाँ की पेयजल समस्या का लगभग स्वतः समाधान कर दिया है । 


जबकि पंचायती राज , पशुपालन एवं कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर के अभूतपूर्व सहयोग से  चिम्बलहार में पशु चिकित्सालय खुल चुका है, इसके अतिरिक्त चिम्बलहार में सुंदर आरोग्य पार्क के निर्माण से सभी भरपूर फायदा उठा रहे हैं । पूर्व विधायक ने बताया कि यही नहीं मन्त्री महोदय ने चिम्बलहार को प्राथमिकता के आधार पर जायका में शामिल करने के विभाग को आदेश दिए हैं। इसी के साथ पूर्व विधायक ने कहा कि चिम्बलहार के प्रवास के दौरान प्रदेश सरकार के उद्योग एवं परिवहन मन्त्री  विक्रम सिंह ठाकुर  ने किसानों की ज्वलंत समस्या के दृष्टि गत यहाँ की चमडुल कूहल के बांध के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पूरा करने के उपायुक्त महोदय को आदेश दिए थे। इसके लिए भी धन स्वीकृत हो चुका है। जिसका की बरसात के तुरंत बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा । कार्यक्रम में चिम्बलहार मतदान केंद्र के अध्यक्ष कैप्टन जीवन सिंह बूथ पालक चौधरी चुन्नीलाल लाल किसान मोर्चा के सचिव सूबेदार मेजर सुरेश चौधरी पूर्व मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा शोभा पुरी कार्यक्रम के संयोजक रणवीर सिंह इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक