शिमला,रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में भारी संख्या में पर्यटकों के आने से कोई संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। भारी संख्या में पर्यटकों के आने से कोई प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है। कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्थानों से पर्यटकों के हुड़दंग की घटनाएं हुई हैं, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश के बाद हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने पर्यटन स्थलों पर पुलिस बटालियन तैनात कर दी हैं। यह तैनाती 30 अगस्त तक की गई है।
हिमाचल पुलिस ने हिमाचल के प्रमुख 6 पर्यटन स्थलों पर पहरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में हिमाचल पुलिस मुख्यालय से प्रदेश में पुलिस की रिजर्व बटालियन के कमांडेंट को अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान करने के लिए पत्र लिखा गया है।
इसमें कहा गया है कि पुलिस बटालियन कोलार, बस्सी, बनगढ़ पंडोल, बेरी के कमांडेंट को शिमला, धर्मशाला और मैकलोडगंज, मनाली, कसौली, रोहतांग टनल और डलहौजी में अतिरिक्त जवानों की तैनाती करें, ताकि इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों से कोविड-19 कॉल का पालन करवाया जा सके, जिससे कोविड-19 संकमण का खतरा कम हो।
हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेशों में शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, सोलन, लाहौल स्पीति और चंबा जिला के एसपी को भी आदेश दिए गए हैं कि अतिरिक्त पुलिस बल के लिए रहने की व्यवस्था करवाई जाए, इसके लिए इन जिलों के एसपी के साथ को-ऑर्डिनेटर करने के आदेश जारी किए गए हैं।
0 Comments