Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौलाधार रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष डाक्टर मुनीष सरोच तथा सचिव राकेश चहोता

पालमपुर,रिपोर्ट

वीरवार को धौलाधार रोटरी क्लब पालमपुर के 2021-22 के नवनियुक्त अध्यक्ष डाक्टर मुनीष सरोच , सचिव राकेश चहोता  तथा उनकी समस्त टीम को रोटरी जिला 3070 के गवर्नर डाक्टर यू एस घई द्वारा बिधिवत रूप से पदस्थापित किया गया जहां हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। मुख्यातिथि ने  कहा कि रोटरी संस्था आज विश्व में एक बहुत बड़ी समाज सेवी संस्था के रूप में उभरकर सामने आई है तथा इनके अंत्योदय सेवा प्रकल्प सराहनीय हैं। उन्होंने कहा रोटरी संस्था द्वारा विकासात्मक कार्यों के अलावा अन्य परियोजनाओं के माध्यम से देश की भावी पीढ़ी को सही दिशा में लाने का जो प्रयास किया जा रहा बह प्रसंशनीय है । 


रोटरी जिला 3070 के गवर्नर  डाक्टर यू एस घई ने कहा कि इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोटरी संस्था से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि रोटरी के माध्यम से की गई उदार सेवा पूरे विश्व के असहाय एवम निर्धन पात्र परिवारों तक पहुंचती है। रोटरी ने पूरे विश्व मे पोलियो उन्मूलन का बीड़ा उठाया था जिसे कुशलता से निभाया औऱ आज सारा विश्व राहत की साँस ले रहा है।


नवनियुक्त अध्यक्ष डाक्टर मुनीष सरोच ने कहा कि बह रोटरी के माध्यम से समाजसेवा के कार्यों हेतु कृतसंकल्प रहेंगे। रोटरी पालमपुर के तत्काल पूर्व सचिव अश्वनी नायितल ने अपने पूर्व  कार्यकाल में किये समाजसेवा कार्यों का व्योरा पेश किया। 

इस अवसर पर  सहायक गवर्नर डॉ एन पी सिंह, सहायक गवर्नर अजय ठाकुर, अश्वनी नायितल, आर के चहोता,  अमित चौधरी, चार्टर्ड अध्यक्ष वॉइ आर बख्शी, भुवन शर्मा, गणतंत्र ठाकुर, ई. एस के शर्मा,  विपिन कटोच, प्रवीण अग्रवाल, वीरेंदर परमार, राकेश विज, ऋषि संग्राय, विजय शर्मा,वॉइ के डोगरा, पी सी भगत,  सुनील डोगरा,भाग सिंह, सुरिंदर मोहन, सुभाष, रजित चित्रा, साहिल चित्रा तथा एस एच ओ संदीप शर्मा, बी डी ओ संकल्प गौतम, पत्रकार रविंदर सूद इत्यादि उपस्थित रहे।


क्लब में छः नए सदस्य जुड़े -

नेत्र विशेषज्ञ डॉ नीरज कपूर, ई एन टी विशेषज्ञ डॉ हरजीत पाल सिंह, प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर राम कुमार सूद , चार्टरअकॉउंटेंट नरेंद्र कुमार, एल आई सी ऑफिसर भूपिंदर सिंह तथा फाइनेंसियल कंसल्टेंट अजय शर्मा।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक