Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपमंडल स्तर के पत्रकारों की अनदेखी पर भड़का पत्रकार संघ,शनिवार को बैजनाथ प्रेस परिषद के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया जाएगा ज्ञापन,मांग न मानने पर होगा सरकार के कार्यक्रमों का बहिष्कार

बैजनाथ रितेश सूद


लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले  उपमंण्डल स्तर के  पत्रकारों की मान्यता खत्म करने की कवायत शुरू हो गई है।इस बारे बाकायदा सभी अखबारों के सम्पादक महोदय को पत्र भी जारी कर दिये कि राज्य स्तर, जिला स्तर पर एक एक नाम रिकमेंड किए जाएं।इस पत्र में उपमंण्डल स्तर के पत्रकारों का जिक्र तक नही किया गया है।जिसे लेकर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट उप मंडल बैजनाथ की बैठक अध्यक्ष राज कुमार सूद की अध्यक्षता में हुई।जिसमें निर्णय लिया गया कि पहले चरण में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,को ज्ञापन भेज कर गुहार लगाई जाएगी कि उपमंण्डल स्तर के पत्रकारों जो बर्षों से विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य कर रहे हैं उन्हें पूर्व की भांति मान्यता प्रदान की जाये।



इसके लिये अगर सरकार सर्वे करवाना चाहे तो करवाए । सरकार द्वारा मात्र दी गई मान्यता की सुविधा न छीनी जाए।यही नहीं सरकार पत्रकारों के लिये पेंशन का प्राबधान भी करे।उन्हें हर तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए।उनका कहना है कि सरकार भले ही प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को मान्यता प्रदान करे।मगर उपमंण्डल स्तर पर काम करने बाले पत्रकारों को जो कड़ी मेहनत कर मीलों जा कर सभी तरह की कबरेज़ करते हैं बह भी बिना सुविधाओं के उनकी मान्यता खत्म न कि जाए।अगर सरकार द्वारा इस बारे सुनवाई न की तो आने वालले समय में आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।सरकार के ,मुख्यमंत्री ,मंत्रीयों बिधायकों के सभी तरह के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा।फिर भी बात न बनी तो पत्रकार भूख हड़ताल करने से गुरेज़ नही करेंगे।इसी को लेकर हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट के उपाध्यक्ष राकेश कथूरिया, प्रदेश संयुक्त सचिव चमन डोहरू, यूनियन के पालमपुर उपमंण्डल के अध्यक्ष जयदीप रिहान, नगरोटा सूरियाँ के अध्यक्ष राम सरूप शर्मा,शाहपुर इकाई के प्रधान विजय लगवाल, बैजनाथ इकाई के कमल गुप्ता,शिव सूद, सर्वजीत डोहरू ब समस्त सदस्यों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि पत्रकारों की इस समस्या का जल्द निदान करें।


वही इस बारे में बैजनाथ प्रेस परषिद की बैठक अध्य्क्ष अंकित सूद की अध्यक्षता में हुई,जिसमें कहा गया कि शनिवार को इस संबंध में एसडीएम बैजनाथ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा,औरज्ञापन की प्रतिलिपि ,निदेशक और जिला लोकसंपर्क अधिकारी की भी प्रेषित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

 ऊना के स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा देवांशी वर्मा का बीसीसीआई में चयन