बैजनाथ,रितेश सूद
राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला में एम.डी. कर रहे स्नातक छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाक़ात की । मुख्यमंत्री ने छात्रों की माँगों को ध्यान से सुना ओर पूर्ण विश्वास के साथ कहा है की वह उनकी इस लम्बित माँग को जल्द पूरा करेंगे। छात्रों ने मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री को बताया की वह पहले भी उनसे धर्मशाला ,पालमपुर व अन्य स्थानों में मिल चुके हैं , परंतु अभी तक कोई भी निर्णय छात्रों के हक़ में नहीं लिया जा सका है।
छात्रों ने एकमात्र लम्बे समय से चली आ रही एकमात्र मासिक स्टाइपंड बढ़ाने की माँग को ज़ोर शोर से रखा । छात्रों ने बातचीत के दौरान बताया की पपरोला स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक कॉलेज प्रदेश का एकमात्र सरकारी संस्थान है जो की पूरे भारत में अग्रणी संस्थानो में गिना जाता है । फिर भी इस कॉलेज स्नातक छात्रों को मिलने वाला मासिक स्टाइपंड बाक़ी संस्थानो की अपेक्षा एक तिहाई से भी कम है । तीन माह पहले सरकार ने इसी कॉलेज में कोविड अस्पताल खोलने का निर्णय लिया था जिसमें अभी तक इस संस्थान के सभी एम डी स्कॉलर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश कंधे से कंधे मिलाकर इस कोरोना महामारी में साथ खड़ा है। एससीए के बैनर तले एम डी स्कोलर डाक्टर. सुनील शर्मा , डॉक्टर दीपिका ने पिछले लंबे समय से स्टाईपैंड को बढाने व मेडिकल अफ़सर के ख़ाली पड़े पदों को भरने की माँग भी उठाई है । समय समय पर SCA के पदाधिकारी मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से इस माँग को लेकर ज़ोर शोर से बात कर चुके हैं । उम्मीद है की जल्द ही मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री स्नातक छात्रों की इस माँग पर उचित निर्णय लेंगे । मुलाक़ात के दौरान SCA अध्यक्ष डॉ दीपिका डॉ सुनील शर्मा डॉ आदर्श डॉ कुशल डॉ अनंत डॉ रूपाली डॉ सुक्रिती डॉ कंचन डॉ सिद्दीक डॉ रमनदीप डॉ जसवंत मौजूद रहे।
0 Comments