पालमपुर, रिपोर्ट
प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर विन्द्रावन के जंगल को भी सौरभ वन विहार की तर्ज पर विक्रम बतरा वन बिहार की तरह विकसित एवं संबारने के प्रयास किये जायेंगे । यह विचार आज कारगिल विजय दिवस के सुअवसर पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने विन्द्रावन में भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित समारोह में व्यक्त किये ।
इस मोके पर समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के सोजन्य से विन्द्रावन में शहीद बिक्रम बतरा की स्मृति में लगाई गई वाटिका की साफ सफाई की गई । सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि गत बर्ष जो शहीद बिक्रम बतरा के नाम पर इस वाटिका में दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमन्त्री शान्ता कुमार की अध्यक्षता ओर बिक्रम बतरा के परम पूजनीय माता पिता की विशेष उपस्थिति में वन महोत्सव मनाया गया अर्थात पौधा रोपण किया है। यहाँ संस्था की समय समय पर निरन्तर देखरेख में लगाये गये सभी पौधे सो प्रतिशत जीवित एवं सुरक्षित है। पूर्व विधायक एवं इन्साफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने विक्रम बतरा वाटिका के सफाई अभियान के दोरान कहा कि यहाँ सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर संस्था शहीद कैप्टन बिक्रम बतरा की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास करेगी । जिससे कि इस वाटिका रुपी पार्क की गरिमा वनी रहे । इस सफाई अभियान के वक्त वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री अश्वनि कुमार , सह वन परिक्षेत्र अधिकारी कुलदीप राणा,वन रक्षक अशोक कुमार व इन्साफ संस्था के सचिव धीरज ठाकुर सहित क ई प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
0 Comments