जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया सह संयोजक कुमारी बंदना ने दी जानकारी
धर्मशाला, रिपोर्ट
जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया सह संयोजक कुमारी बंदना द्वारा जानकारी देते हुए बताया हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस की राजनीतिक मामलों एवं समन्वय समिति की दो दिवसीय बैठक कॉंग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य एवं प्रभारी हिमाचल कॉंग्रेस राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में धर्मशाला में हुई। जिसमें सहप्रभारी गुरकीरत कोटली, सहप्रभारी संजय दत्त , प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित प्रदेश कॉंग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और इन समितियों के सदस्य भाग लिया व विभिन्न स्थानों पर मुलाकात करके कई मुद्दों पर चर्चा की।
इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती को देखते हुए कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ फतेहपुर उपचुनाव के लिए टिकट के सही उम्मीदवार के चयन के लिए गुफ्तगू की गई। टिकट को लेकर मचे घमासान पर राजीव शुक्ला ने कहा कि इससे साबित होता है कि कांग्रेस मजबूत है और वहीं पर टिकट के लिए ज्यादा आवेदक होते हैं जहां पर जीतने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष 2022 कांग्रेस का है।
उन्होंने कहा कि तीनों उपचुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत होगी क्योंकि भाजपा द्वारा महंगाई और भ्रष्टाचार के अलावा अच्छे दिनों के वायदे पूरे करने में असमर्थ रही है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर पूर्व मंत्री जीएस बाली, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ,चंद्र कुमार ,पवन काजल पूर्व विधायक अजय महाजन पार्टी के प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया सहित अन्य अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
0 Comments