Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आज तक नहीं बन पाया सलोनी में विश्राम गृह डॉ संजीव पठानिया

 

सलोनी,अमित पठानिया


सलोनी व्यापार मंडल प्रधान डॉ संजय पठानिया उपप्रधान शैंपू सोनी सचिव एवं समाजसेवी संजय चौहान रवि चौहान पूर्व में रहे बीडीसी सदस्य लकी शर्मा ने कहा सलोनी बाजार के साथ किया जाता है  सौतेला व्यवहार। उन्होंने कहा कि अगर  सरकार ने अभी भी इस बारे में नहीं सोचा तो तथा सलोनी में विश्राम गृह नहीं बनाया तो सरकार को 2022 में नुकसान भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कई सालों से विश्राम गृह की मांग अधर में लटकी हुई है ।


 सरकारें आई और सरकारें  चली भी गई हालांकि बड़सर  विधानसभा में 15 साल लगातार  बीजेपी का राज रहा है तब भी सलोनी में विश्रामगृह नहीं बन सका। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर को जाने का प्रमुख मार्ग भी यहीं से होकर गुजरता है आने जाने वाले लोगों और श्रद्धालुओं को कस्बे में  रात्रि ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं है । जिससे काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व में स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल  ने व्यापारियों और लोगों की मांग को गंभीरता से देखते हुए यहां खाली पड़ी वन विभाग की भूमि का निरीक्षण कर सरकार को यहां वन विभाग का विश्रामगृह बनाने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन यह योजना भी सिरे नहीं चढ़ पाई।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक