बैजनाथ,रितेश सूद
नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में सभी घरों और दुकानों में डिजिटल प्लेट्स लगाने का कार्य शुरु हो गया है,जिसके तहत अब हर घर और दुकान का एक स्थायी नंबर होगा।
सेंटर कमर्शियल ऑफ इंडिया के दवारा किया जाएगा,जानकारी देते हुए जिला कोडिनेटर बीरवल ठाकुर,प्रीतम ठाकुर,टीम लीडर कमल ठाकुर,मुकेश ठाकुर,विरेंद्र कटोच कुलदीप ठाकुर ने बताया कि इस डिजिटल नम्बर प्लेट के साथ साथ घरों का डिजिटल सर्वे भी किया जा रहा है,जो लोगो के लिए अति जरूरी है,इससे लोगो को फायदा मिलेगा,घरो और दुकानों में नम्बर प्लेट लग जाने से उनको एक यूनिक नंबर मिलेगा।डिजिटल प्लेट लगाने की एवज में हर दुकानदार और घर से 60 रुपए का चार्ज लिया जाएगा,इस यूनिक नम्बर से कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत नगर पंचायत को कर सकेगा,जिसका निवारण 24 घंटे के अंदर किया जाएगा।इस प्रकार की डिजिटल प्लेटो को हिमाचल के हर पंचायतो में लगाया जाएगा।
0 Comments