Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिविल अस्पताल के सरायें भवन का संचालन करेगी अन्नपूर्णा सोसायटी

 पालमपुर, रिपोर्ट

सिविल अस्पताल पालमपुर में बनीं सरायें भवन के संचालन  और देख का जिम्मा अब अन्नपूर्णा सोसाइटी पालमपुर को सौंपा गया है। उपमंडलीय अस्पताल सरायें समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लेकर भविष्य में सरायें का संचालन अन्नपूर्णा सोसाइटी को दे दिया गया है।


एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निगम की महापौर पूनम बाली, तहसीलदार पालमपुर  सार्थक शर्मा, एमएस डॉ विनय महाजन, नरेश आचार्य, अन्नपूर्णा के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र  सूद, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सोनी, गोपेश शर्मा, सुरेश  वालिया एसडीओ मनोज सूद, जितेंद्र बंटा, नगर निगम से सुरेश पटियाल उपस्थित रहे।

बैठक में फैसला लिया गया कि  समिति के पास उपलब्ध 20 लाख रुपये से  सरायें भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा ताकि अस्पताल आने वाले तीमारदारों के लिये अच्छे रहने की सुविधा उपलब्ध हो सके। भविष्य इसके संचालन की सारी व्यवस्था अन्नपूर्णा सोसाइटी देखेगी।

   बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का पालमपुर अस्पताल में सरायें भवन निर्माण करवाने और इसके रखरखाव के लिये भी 10 लाख रुपये उपलब्ध करवाने के आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक