Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिला मोर्चा की आडियो वायरल होने पर महिला मोर्चा की दो नेत्रियों को किया वाहर

शिमला,रिपोर्ट

भाजपा महिला मोर्चा के एक वायरल ऑडियो के मामले में पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी है।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव प्यार सिंह ने जारी एक प्रैस बयान में बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने हाल में सोशल मीडिया में वायरल हुए भाजपा महिला मोर्चा के कथित आडियो का कड़ा संज्ञान लेते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री शीतल व्यास तथा सोशल मीडिया एवं आईटी प्रभारी डाॅ. अर्चना ठाकुर की प्राथमिक सदस्यता को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन दोनों पदाधिकारियों को संगठन के सभी दायित्वों से भी तुरंत प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है।


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित राजनैतिक दल है और यहां पर किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ रोज पूर्व महिला मोर्चा की कुल्लू बैठक के दौरान बनाए गए एक ऑडियो के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। वायरल हुए इस ऑडियो में प्रदेश महामंत्री शीतल व्यास सोशल मीडिया प्रभारी पर 4 लाख देकर पार्टी में पद लेने का आरोप लगा रही हैं।


इसके वायरल होने के बाद पार्टी की काफी फजीहत हो रही थी और इससे पहले महिला मोर्चा की दो महामंत्रियों में आपसी टकराव के चर्चे पहले से ही थे। इन्हीं बैठकों के दौरान चिंतपूर्णी में एक थप्पड़ कांड हुआ था और मंडी में भी बैठक में ही दोनों महामंत्रीयों के बीच बहस हुई थी। इसके बाद मामला संगठन और सरकार में मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया गया था।

Post a Comment

0 Comments