Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरी स्थित लाहला चौक पर लगेगी शहीद एएसआई संजय कुमार की प्रतिमा, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश : प्रवीन

पालमपुर ,रिपोर्ट

पालमपुर हल्के के अंतर्गत्त चचियां पंचायत से संबंध रखने वाले संजय कुमार जो भी 24 अप्रैल 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक नक्सलवादी हमले में शहीद हो गये थे। उनकी याद में  नगरी स्थित लाहला चौक पर उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि संजय कुमार के परिजनों एवं तमाम चचियां वासियों की तव से मांग चली आ रही थी कि शहीद की शहादत को हमेशा हमेशा के लिए जिंदा एवं याद रखने हेतु नगरी स्थित लाहला चौक पर शहीद संजय कुमार की प्रतिमा लगाई जाए ।


 पूर्व विधायक ने बताया कि निवर्तमान एस डी एम धर्मेश रमोत्रा के अथक प्रयासों से शहीद संजय कुमार की प्रतिमा बनकर मिनी सचिवालय पहुंच चुकी है । पूर्व विधायक ने बताया कि इसी के साथ पालमपुर के महान सपूत परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के पूजनीय माता पिता ने भी पालमपुर में लगी अपने बेटे की प्रतिमा की दुर्दशा के बारे में पिछले दिनों भारी आक्रोश जताया था । इस तरह शहीद के माता पिता की भावनाओं का आदर करते हुए  मुख्यमंत्री महोदय ने इस प्रतिमा को भी बदलने के आदेश दिए थे । इस तरह शहीदों की कुर्वानियों के प्रति मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि अब लोक निर्माण विभाग इन प्रतिमाओं को स्थापित करेगा ।

Post a Comment

0 Comments

गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में सुनवाई 1 को