Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसडीएम ने बुरली कोठी में बनाए जा रहे स्टोरज रूम की भूमि का किया निरिक्षण


👉कहा जब तक रिपोर्ट नही आती,तब तक नही होगा कोई भी काम


बैजनाथ रितेश सूद

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला के वार्ड नम्बर 9बुरली कोठी में बनने वाले सेकंड स्टोरज रूम की जगह का मंगलवार को एसडीए सलीम आजम ने निरिक्षण किया।गौरतलब है कि पिछले सप्ताह यहां पर नगर पंचायत के अधिकारियों दवारा स्टोरेज रूम का काम शुरू किया जा रहा था,जिसका वहां आस पास रहने वाले ग्रामीणों ने विरोध किया था,और काम शुरू नही होने दिया था,और मामले ने तूल पकड़ लिया था,जिसके बाद नगर पंचायत ने कुछ लोगो के खिलाफ पुलिस में काम मे बाधा उत्पन्न करने के मामले में एक शिकायत पत्र भी था,जिसके बाद महिलाओं ने एसडीएम से मुलाकत कर अपना पक्ष रखने की बात कही थी,वही मंगलवार को ग्रामीणों ने अपनी बात एसडीएम के साथ सांझा की।


वार्ड नम्बर 9 के पार्षद राजेश कलेड़ी ,पंचरुख़ी ब्लॉक के बीडीसी उपाध्यक्ष विजय कुमार अर्जुन, सुधा,उर्मिला,पूर्णि देवी, विमला देवी, सुदर्शना देवी, वृज कुमार, प्यार चंद, दूलो राम सहित ग्रामीणों का कहना है कि जहाँ पर विभाग काम शुरू कर रहा है यह जमीन ग्रामीणों की है,वही साथ मे यहा पर प्राकृतिक जल संसाधन,श्मशान घाट,मंदिर,स्कूल, और लोगो के घर है,ऐसे में यहां पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य होने पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।पिछले कई वर्षों से गांव वाले अपना विरोध जता रहे है।वही एस डी एम वहां पर मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारियों से नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला को आबंटित की गई भूमि की नियमानुसार निशानदेही करने को कहा और रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए।वही जब तक रिपोर्ट नही आ जाती तब तक नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला द्वारा कोई काम  न करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिए। इस मौके पर डीएसपी वीडी भाटिया भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

 ऊना के स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा देवांशी वर्मा का बीसीसीआई में चयन