पालमपुर
मानव अधिकार चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं दे रहे कर्मचारियों व अधिकारियों जिनमें एस डी एम धीरा पुलिस चौकी धीरा में मॉस्क, प्रशस्ति पत्र और ऑक्सीमीटर का वितरण किए । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव क्षेत्र में कोबिड 19 के समय में जिन लोगों ने लोगों की सेवा की है ।
उनको मास्क और ऑक्सीमीटर प्रदान करने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सहकारी डिपो व आशा वर्कर आदि को यह सुविधाएं दी जायेंगी। जो कि कोबिड के समय में सीधे तौर पर लोगों के संपर्क में आए हैं और जिन्होंने अपने परिवार का अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा की है। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि आशा वर्कर व पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि जो लोग यह कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार उनका 50/ 50 लाख का बीमा करे तथा कोरोना के समय में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी व अन्य सुविधाएं प्रदान करे। जैसा कि मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला किया है और सर्वोच्च न्यायालय ने भी सरकार को आदेश पारित किए है कि वह पॉलिसी बनाएं । इस मौके पर उनके साथ संदीप ठाकुर लवली कटोच अश्विनी कटोच सुजीत आनंद कटोच अमृत चौधरी अतुल राणा युवा कांग्रेस के काफी सारे साथी मौजूद रहे
0 Comments