👉कुछ स्वयंभु नेता कर रहे विधायक को बदनाम
झंडूता,रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी झंडूता की प्रैस वार्ता मण्डल अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह चन्देल ने की । इसमें मण्डल अध्यक्ष ने प्रैस वार्ता में कहा कि विधायक ने झंडूता विधानसभा में करोड़ों के प्रोजेक्टों का काम पूरे विधानसभा क्षेत्र में चलाया है । इसमें कुछ स्वयंभु नेता इस विकास को देखकर बौखला गए है और विधायक के खिलाफ अनाप-शनाप व्यानवाजी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हम इन छुट भैया नेता को बताने चाहते है कि इस समय नन्द नगरावं पुल , बाला पुल, री –रडोह पुल और देहलवीं का पुल का काम जोरों पर चला है ,बाला पुल और देहलवीं पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है, पनौल से झंडूता एमडीआर रोड का काम भी जोरों पर चला है I उन्होंने कहा कि समोह से थूराण, झंडूता से भड़ोली-कलां सड़क का कार्य पुरे जोर-शोर से चला है। इन सभी कार्यों का करोड़ों का बजट विधायक के द्वारा लाया गया है I उन्होंने कहा कि बरठीं क्षेत्र की बात करें तो अटल आदर्श स्कूल, 33 केवी का सब- स्टेशन और बरठीं बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों का काम चला हुआ है , कोटधार क्षेत्र में जलशक्ति विभाग की कूटबौंगड़ स्कीम का कार्य इस समय पुरे जोर- शोर से चला हुआ है इसमें भी लगभग 58 करोड़ रु व्यय हो रहा है , कोटधार की सडकों के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक द्वारा करोड़ों के बजट का प्रावधान करके पूरी सड़कों का कार्य भी जोर- शोर से चला है ,बवखाल पुल का कार्य भी जो इतने लम्बे समय से रुका था, कटवाल जी के विधायक बनने के बाद भी इस पुल का कार्य जोर- शोर से चला हुआ है जो की लगभग अगले साल तक पूर्ण हो जायेगा इसका सारा श्रेय विधायक को ही जाता है I उन्होंने कहा कि गेहड़वीं क्षेत्र की बात करें तो विधायक द्वारा रुकमणी कुण्ड के सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया है, गेहड़वीं क्षेत्र मैं पशु औषधालय का काम पिछले कई वर्षों से रुका था वह भी विधायक द्वारा इसका काम भी जल्दी- जल्दी पूरा कर दिया जायेगा इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है ठेकेदार द्वारा कार्य जल्दी कर दिया जायेगा I उन्होंने कहा कि इतने विकास के कार्य करने के बावजूद कुछ स्वयंभु नेता द्वारा निजी कारणों से बस भ्रान्तिया फ़ैलाने की कोशिश की जा रही तथा विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है I उन्होंने कहा कि मैं स्वंयभू नेताओं के आगाह करना चाहता हूँ कि विधायक के खिलाफ विकास को लेकर जो भ्रान्तिया फैलाई जा रही है इन गतिविधियों को पार्टी विरोधी माना जायेगा और अगर ऐसी गतिविधिया जा रही है तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने से गुरेज नही करेगी इनमें से कुछ ऐसे लोग भी है जो कई बार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे है I उन्होंने कहा कि विधायक जीत राम कटवाल के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। इनके विधायक बनने के बाद संगठन और मजबूत हुआ है उनके विकास कार्यों को देख कर कांग्रेस के लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है I अभी हाल ही में लगभग 70 परिवार कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए है I इस अवसर पर मण्डल महामंत्री दिनेश चन्देल मण्डल सचिव पी० डी० शर्मा, कार्यलय सचिव प्यारु राम संख्यान, हरवंश भाभौरिया, मतदान केंद्र अध्यक्ष सुरेन्द्र चन्देल इत्यादि मौजूद रहे I
0 Comments