Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उरला, मसवाहण और नौशा में किया पौधरोपण

पधर(मंडी),कृष्ण भोज

वन सरंक्षण सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत उरला के उरला, मसवाहण तथा नौशा वार्ड में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों सहित महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्यों ने भागीदारी सुनिश्चित की। 


उरला वार्ड के अंतर्गत डीपीएफ उरला में भेहड़ा, कचनार और बान के पौधे लगाए गए।


परिक्षेत्र अधिकारी उरला नगीन चंद ठाकुर ने कहा कि अभियान के तहत सभी पंचायतों में पौधरोपण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में 51पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिनमे हर्बल, फलदार और चौड़ीपतिदार सभी प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि वन सरंक्षण को लेकर प्रदेश भर में शुरू की गई इस मुहिम को कामयाब बनाने में अपना योगदान दें। 


 इस अवसर पर पंचायत प्रधान ममता मित्तल, उप प्रधान हरीश कुमार, पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, वन रक्षक जगदीश चंद और प्रदीप ठाकुर सहित महिला मंडल की महिलाएं मौजूद रही। 

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक