बैजनाथ रितेश सूद
जिला कांगड़ा और बैजनाथ उपमण्डल के अति दुर्गम पंचायत बडा भंगाल में जल्द राशन पंहुचाने की कवायद शुरू होगी,ताकि बर्फ गिरने से पहले वहां पर राशन पहुंच सके।इस समय वहां पर पांच सौ के करीब लोग रह रहे हैसजिन्हें 6 माह का राशन दिया जाता है,अगस्त के अंत तक यह पंचायत 6 माह के लिए शेष विश्व से कट जाती है,कयोंकि यहां पर केवल पैदल रास्ते से ही पंहुचा जा सकता है,और थमसर जोत की पहाड़ियों में अधिक बर्फ गिरने के कारण यहां पर रास्ता बिलकुल बंद हो जाता है।
अब तक यहां पर राशन पंहुचाने का कार्य शुरू हो जाता है,परन्तु पिछले दिनों हुई बारिश के चलते जहां रावी नदी में बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था,वहीं प्लाचक के आगे दो अन्य पुल भी बारिश की भेंट चढ़ गए थे,रविवार को दो अस्थायी पुलों को वहां के स्थानीय लोगो ने ठीक कर दिया जिस कारण जो रास्ता बंद हो गया था,उसे खोल दिया गया,वही रावी नदी और अस्थायी तौर पर बनने वाले पुल का काम चल रहा है,अगर मौसम ने साथ दिया तो वो पुल सोमवार तक बन जाएगा, जिसके बाद राशन की सप्लाई शुरू हो जाएगी,यहां पर राशन घोड़े और खच्चरों के माध्यम से पहुचांया जाता है।बड़ा भंगाल के प्रधान मंशा राम भंगालिया ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के कारण रास्ता बंद हो गया था,जिसकी सूचना प्रशासन को दी थी,अब यह रास्ता खुल गया है,और सोमवार से राशन की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।इसके लिए उन्होंने एसडीएम बैजनाथ और विधायक का आभार व्यक्त किया है।
0 Comments