Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिमला में फिर थप्पड़ कांड, पर्यटकों की बदसलूकी के बाद बिगड़ा मामला

शिमला, रिपोर्ट

शिमला में गुरुवार को एक और थप्पड़ कांड हुआ है। यह थप्पड़ कांड सैलानियों के साथ हुआ है। मामले को लेकर शिमला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है, जबकि सैलानियों का भी चालान काटा गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 12 बजे हरियाणा नंबर के एक वाहन में कुछ सैलानी शिमला घूमने पहुंचे। रेलवे स्टेशन से आगे फुट ओवरब्रिज के पास चालक वाहन को मोड़ने लगा। ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उन्हें विक्टरी टनल पर वाहन मोड़ने को कहा। इस पर सैलानियों और जवान के बीच काफी बहस हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक पुलिस जवान के साथ अभद्र भाषा में बात करने लगे। इसी बीच वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल ने एक सैलानी को थप्पड़ रसीद कर दिया।


इसकी वहां पर बैठे किसी शख्स ने वीडियो बना ली। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, डीएसपी ट्रैफिक शिमला अजय भारद्वाज का कहना है कि गलत टर्न को लेकर सैलानियों को रोका गया, लेकिन वे पुलिस कर्मी से उलझ पड़े। ऐसे में पुलिस जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिए, जिस पर उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि गलत तरीके से टर्न करने पर वाहन का चालान काटा गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले रिज पर नशे में धुत्त दो पर्यटकों ने भी  ऐसे ही हंगामा किया था। इससे साबित होता है कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक हिमाचल में आकर गलत व्यवहार कर रहे हैं, जिससे परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं।

पुलिस से गाली-गलौज कर रहे थे पर्यटक

आरोप है कि पर्यटकों को विक्टरी में तैनात ट्रैफिक कर्मी ने रोका, लेकिन यहां पर्यटक नहीं रुके और पुलिस के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद आगे बढ़ने पर विक्ट्री टनल के नजदीक बने ओवर ब्रिज के समीप पर्यटकों को रोका गया। यहां पहुंच कर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मी ने पर्यटकों से मारपीट की।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी