हमीरपुर, रिपोर्ट
आगामी कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार नौकरियों का पिटारा खोल सकती है। बिजली बोर्ड और लोक निर्माण विभाग में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने की कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जा सकती है। यह बात वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सोमवार को शिमला रवाना होने से पहले हमीरपुर में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कही। श्री पठानिया सोमवार को ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे तथा कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को लेकर भी इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होगी।
जब मंत्री से पूछा गया कि इन पदों को किस आधार पर भरा जाएगा, भर्ती आउट सोर्स आधार पर होगी या नियमित तौर पर नौकरी प्रदान की जाएगी। इस पर मंत्री ने गोलमोल बयान दिया कि सात जुलाई शाम को इस बारे में भी मालूम हो जाएगा। वन विभाग की योजना के तहत नेरी के नाले का तटीकरण किया जाएगा तथा यहां चैक डैम व पुलियों के निर्माण के साथ-साथ बड़े पैमाने पर पौधारोपण भी किया जाएगा। वन विभाग की इस योजना के माध्यम से पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण सुनिश्चित होगा और ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान में आने वाले शोधार्थियों को भी बेहतर वातावरण मिलेगा। इससे पहले राकेश पठानिया ने ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र सिंह कंवर, संस्थान के निदेशक चेत राम गर्ग और विभिन्न अधिकारियों के साथ संस्थान के परिसर का निरीक्षण किया तथा परिसर में प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।
0 Comments