शाहतलाई,रिपोर्ट
बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई मंदिर में बिना मास्क प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के किए गए कोरोना टेस्ट ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई की टीम ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं कोरोना टेस्ट किए । मिली जानकारी के अनुसार बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर न्यास प्रशासन की निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट किए गए ।
काबिलेगौर है कि मंदिर में बिना मास्क प्रवेश करने वाले 25 श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट किए जिनमें सभी श्रद्धालुओं की रिपोर्टे नेगेटिव आई है ।
सहायक मंदिर अधिकारी सुखदेव सिंह चंदेल ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एस डी एम झंडूता के निर्देशानुसार मंदिर परिसर में बिना मासिक आने वाले श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं इसी कड़ी में 25 लोगों के को भी टेस्ट किए गए जिनकी सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है । श्री चंदेल ने कहा कि श्रद्धालुओं से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि वह मंदिर परिसर में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें अन्यथा उनके कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे ।
0 Comments