Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सलोनी घुमारली गांव में नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्तेदारों ने की लाखों की ठगी

हमीरपुर,अमित पठानिया


(सलोनी) पुलिस थाना बड़सर के तहत घुमारली गांव के दो लोगों से उनके बेटों को नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्तेदार ने ही 25 लाख रुपये की ठगी कर डाली, रुपये लेने के बाद रिश्तेदार ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये वापस कर रहा है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है पुलिस थाना बड़सर में शनिवार को घुमारली गांव के हुकम सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके ही रिश्तेदार रणजीत सिंह निवासी करनेरड़ डाकघर फगोटी ने उनके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लिए हैं। 


उनकी भाभी प्रोमिला से भी बेटे को नौकरी लगवाने के नाम पर रणजीत ने रुपये लिए। दोनों से करीब 25 लाख रुपये विभिन्न किस्तों में लिए हैं। जब नौकरी नहीं लगी तो इन्होंने रुपये लौटाने के लिए कहा। इस पर आरोपी ने न तो रुपये लौटाए और न नौकरी लगवाई। आरोपी दोनों का रिश्तेदार है और सेना से सेवानिवृत्त है। उधर, पुलिस थाना बड़सर के प्रभारी इंस्पेक्टर मस्तराम नाईक ने कहा कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की ओर से हुकम सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Post a Comment

0 Comments

लद्दाख से हिमाचल को जोड़ेगी क्याटो-कोरजोक सड़क