Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आफत की मानसून,पहाड़ी दरकी,लगा घन्टों जाम


सोलन,रिपोर्ट

प्रदेश में मानसून की बरसात आफत बनकर बरस रही है। प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश हादसों को न्यौता दे रही है। बुधवार सुबह कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां कंडाघाट के साथ लगते डेढ़घराट में फोरलेन निर्माण के चलते की जा रही पहाड़ की कटिंग के दौरान अचानक पहाड़ी दरक गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।


वहीं शिमला से सोलन और सोलन से शिमला तक दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। फिलहाल वाहनों को वन वे करके निकाला जा रहा है। वहीं फोरलेन निर्माता कंपनी के कर्मचारी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर तैनात है ताकि जाम को खोला जा सके ।


करीब एक घंटे के बाद फोरलेन निर्माता कम्पनी के कर्मचारियों ने सड़क से मलबा हटा दोनों ओर से ट्रैफिक खोलना शुरू कर दिया है। फिलहाल दोनों तरफ से गाड़ियां लना शुरू हो चुकी है,लेकिन आने वाले समय में इसी जगह पर पहाड़ी दरकने का मामला सामने आ सकता है। वहीं जब इस बात को लेकर डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई को निर्देश दिए गए हैं कि यदि पहाड़ी से भूस्खलन होता है तो सड़क को जल्द-जल्द खोला जाएं ताकि वाहन चलाकों को किसी भी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक