👉 हिमोत्कर्ष ने प्रथम पुण्यतिथि पर बढेड़ा में किया पौधरोपण
ऊना,रिपोर्ट
हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक रहे स्व. कंवर हरि सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद, प्रेस क्लब व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बढेड़ा में स्वर्णिम वाटिका स्थल पर पौधरोपण किया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायती राज व कृषि, मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार शामिल हुए तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र को नया आयाम दिया। प्रदेश में समाज सेवा का दूसरा नाम कंवर हरि सिंह को कहा जाता रहा है तथा उन्होंने हिमोत्कर्ष का ऐसा वटवृक्ष लगाया जो पीडि़तों व वंचितों को सहारा प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए। ऊना जिला में बच्चियों के लिए स्कूल तथा लड़कियों के लिए अलग से कन्या कॉलेज कंवर हरि सिंह की सोच का नतीजा रहे। वहीं,कर्मचारी नेता के रूप में उन्होंने कर्मचारियों का नेतृत्व किया और उनके हक के लिए आवाज उठाई।
सामाजिक उत्थान के लिए किया काम: प्रो. राम कुमार
उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि कंवर हरि सिंह ने सामाजिक उत्थान के लिए धरातल पर कार्य किया। वह न सिर्फ एक अच्छे समाज सेवक रहे,बल्कि एक निर्भीक पत्रकार व प्रखर लेखक भी थे।
हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर ने मुख्यतिथि का स्वागत किया, जबकि प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना ने वरिष्ठ रोटेरियन स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की याद में रोटरी ग्रेटर ऊना के व महेंद्र वर्मा व क्लब की प्रधान डा.जागृति दत्ता ने एक रूद्राक्ष का पौधा दिया, जिसे स्वर्णिम वाटिका बढ़ेड़ा में रोपित किया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम विकास शर्मा,डीएफओ मृत्युंजय माधव,पूर्व कर्मचारी नेता हरिओम भनोट,जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, जिप उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिप सदस्य ओंकार नाथ कसाना व रमा देवी, समिति हरोली अध्यक्ष रजनी देवी, हिमकैप्स कालेज के चेयरमैन देसराज राणा, भाजपा महामंत्री राजकुमार पठानिया, सतीश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा, आरके डोगरा व हरजीत सिंह मनकोटिया सहित सथानीय पंचायत के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमोत्कर्ष ने 250 से अधिक पौधे रोपे
पौधरोपण समाराह में हिमोत्कर्ष परिषद से नरेश सैणी, दीपशिखा कौशल, यौगेश कौशल,कर्णपाल मनकोटिया, निशांत, पूजा कपिला, रमा कंवर, रंजना जसवाल, आरके जसवाल, एसके शर्मा, अरुणपाल सिंह, राजीव, विकास कौंडल, अजय ठाकुर, कविता गोयल, निशा शारदा, सुरेश कटोच, मीना ठाकुर, रंजू, ज्योति, डा. सनोज, रेखा जसवाल, ओम प्रकाश, अशोक ऐरी, भूपिंद्र राणा, ईशान ऐरी, केडी शर्मा, मुनिंद्र अरोड़ा व अन्य ने कनैर, गुलमोहर, मोरपंख, बोटल ब्रश, पाम व अन्य सजावटी करीब 250 पौधे संजीवनी वाटिका में रोपित किए।
👉स्व.कंवर हरि सिंह की याद में प्रेस क्लब ने किया पौधारोपण
प्रेस क्लब ऊना ने समाज सेवक स्व. कंवर हरि सिंह को याद किया तथा उनकी याद में पौधारोपण किया गया। कंवर हरि सिंह प्रेस क्लब ऊना के लंबे समय तक सदस्य व संरक्षक रहे थे।
प्रेस क्लब ऊना के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, सचिव जतिंद्र कंवर, राजीव, मुनिंद्र अरोड़ा, राजेश शर्मा, राजेश डडवाल, ओपी धीमान, अमित शर्मा, विशाल शांडिल्य, सुरेश बसन, मणि कुमार, हरपाल सिंह, राकेश मल्ली, सतविंदर लठ्ठ, शिवम, मनोहर लाल, सुधीर कुमार ने क्लब के मुख्य संरक्षक रहे स्व. कंवर हरि सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कंवर हरि सिंह हम सबके बीच सेवा के कार्यों से रहेंगे और उन्होंने जो प्रेरणा दी है, उस पर सदैव हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
0 Comments