पालमपुर,रिपोर्ट
हिम राजस्व पेंशनर कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण डोगरा ने प्रदेश सरकार पर पेंशनर की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश एवं राजस्व पेंशनर कल्याण महासंघ ने प्रदेश सरकार से मेडिकल भत्ता जो कि बीमारी इलाज के लिए पेंशनरों द्वारा अग्रिम से खर्च किया है।
ऐसे बिल प्रदेश सरकार के पास लाखों रुपए अदायगी के लिए बकाया पड़े हुए हैं । नारायण डोगरा ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से उक्त बिल लंबित पड़े हुए हैं तथा उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पेंशनर विशेष विशिष्ट नागरिक ईलाज करवाने के बाद बिल मेडिकल बिलों को विभागों में जमा करवाते हैं तथा सालों साल बिलों की राशि इंतजार करने के बाद भी नहीं मिल पाती है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके पास वित्त विभाग भी है उनसे आग्रह किया है कि बजट में मेडिकल बिलों का पूर्ण रूप से विभागीय आंकड़े लेकर शीघ्र भुगतान करवाने की व्यवस्था की जाए। नारायण डोगरा ने यह चेतावनी दी है कि अगर इन बिलों का भुगतान नहीं होता है तो पेंशनर महासंघ उपचुनावों में चुनावों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेगा।
0 Comments