Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गन पॉवडर में विस्फोट से व्यक्ति झुलसा

पालमपुर, प्रवीण शर्मा

शाम चचियां तहसील पालमपुर में आग लगने की सूचना थाने में मिली। इस सूचना पर एसएचओ पालमपुर एसआई प्यारे लाल और कर्मचारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। जानकारी देते हुए डीएसपी अमित शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिंदर सिंह पुत्र नाम का एक व्यक्ति है। 



संतोष सिंह ग्राम नगरी तहसील पालमपुर उम्र लगभग 40 वर्ष करीब 58 साल की उम्र के मणिराम वीपीओ चचियां तहसील पालमपुर के बेटे कश्मीर सिंह की बंदूक की दुकान पर आया करता था। कश्मीर सिंह की वहां पर एक वर्कशॉप भी है जहां उसने गन पाउडर को असुरक्षित हालत में रखा है। करीब साढ़े तीन बजे जब कश्मीर सिंह यहां थे। कार्यशाला में उन्होंने पीड़ित को अपनी कार्यशाला में प्रवेश करने दिया और आगे भी जहां यह गन पाउडर असुरक्षित रूप से रखा गया था। इसके तुरंत बाद दो विस्फोट हुए और कार्यशाला के एक शेड में आग लग गई। आग के कारण पीड़ित को चोटें 95 प्रतिशत लगी।

पीड़ित को आरपीजीएमसी टांडा रेफर कर दिया गया जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। उक्त घटना कश्मीर सिंह की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 336,337,286 के तहत मामला दर्ज किया गया है मामले की जांच एसआई प्यारे लाल कर रहे हैं

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक