सोलन,रिपोर्ट
बददी पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार करके कामयाबी हासिल की है ।यह तीनो आरोपी ऑनलाइन ठगी से लोगो को लाखो रुपए का चुना लगा चुके है। यह तीनो आरोपी पर आईपीसी की धारा 420 मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली से गिरफ्तार इन तीनो लोगो में से एक व्यक्ति नाइजीरिया का बताया जा रहा है।इन तीनो आरोपियों ऑनलाइन ठगी में 7 लाख 26 हजार रुपए की गई। जानकारी के मुताबिक यह तीनो आरोपी लोगो को नकली फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप व् फेसबुक मैसेंजर पर धोखा देते थे।
शिकायतकर्ता ने बताया की यह तीनो आरोपी नकली आईडी से ब्रिटेन से पार्सल प्राप्त करने के बहाने और कस्टम ड्यूटी के आरोपों पर झूठा कपट रखते हुए बातचीत करके लोगो को ठगते थे। पुलिस के मुताबिक इन तीनो आरोपियों की पहचान ओबेचे डानियल सपुत्र ओनुरह पॉल गांव एनांब्रा ईस्ट लागोस नाइजीरिया आयु 29 वर्ष एपी पोलर नो 706 पाशुती वाली स्ट्रीट सरदार की दुकान उत्तम नगर दिल्ली 110059 के पास का रहने वाला है। रीता देवी आयु 35 वर्ष पत्नी जस्वीर सिंह पिलोर वाली स्ट्रीट सरदार की दुकान उत्तम नगर दिल्ली 110059 की बातये जा रही है। रोहित ठाकुर सपुत्र राजेंद्र कुमार जे -125 एक्सटेंशन मोहन गार्डन दिल्ली का रहने वाले निवासी है। इन तीनो आरोपियों पर पुलिस धारा 420 का मामला दर्ज करके तीनो को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी ह। मामले की पुष्टि एस पी बद्दी रोहित मालपानी ने की है।
0 Comments