Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जल्द हो शास्त्री भर्ती का रिजल्ट घोषित

शिमला,रिपोर्ट

प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शास्त्री अध्यापकों के 1182 पदों को भरने की स्वीकृति सरकार ने दी है। इन पदों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 20 फरवरी, 2020 को अधिसूचना जारी कर सभी जिलों के जिला उपनिदेशको को आदेश किए थे, जिसमें 591 पद बैचवाइज तथा 591 पद कमीशन द्वारा भरे जाएंगे, लेकिन 22 मार्च, 2020 को कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा और भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। सी एंड वी अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि फरवरी, 2021 में प्रदेश के सभी जिलों में शास्त्री पद की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो गई, लेकिन फिर दूसरी बार कोराना महामारी की वजह से बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट तैयार नहीं हो सका।


अब सभी जिलों में शास्त्री पद का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है, तो इसी बीच उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को फरमान जारी किया जाता हैै कि शास्त्री अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट अप्रूवल के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय भेजा जाए, जो कि एक नई परीपाटी डाली जा रही है। चमन लाल शर्मा ने कहा कि सीएंडवी अध्यापकों की नियुक्ती प्राधिकारी जिले का उप निदेशक होता है। फिर शिमला फाइल मंगवाने का कोई औचित्य नहीं बनता। संघ ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर शास्त्री भर्ती प्रक्रिया की फाइल शिमला मंगवाई जाती है, तो संघ इसका कड़ा विरोध करेगा। शिक्षा विभाग सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को आदेश जारी करें कि शास्त्री पद की भर्ती का रिजल्ट 15 जुलाई से पहले पहले घोषित करें, अन्यथा संघ को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments