Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोहित ठाकुर ने लगाया भेदभाव का आरोप

शिमला,रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा चुनाव के साथ फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई व अब अर्की का उपचुनाव है जिसको लेकर सियासत भी गरमाने लगी है। जुब्बल कोटखाई में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं दौरा कर सियासी हलचल पैदा कर दी तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से संभावित उम्मीदवार व पूर्व विधायक रोहित ठाकुर ने भी भाजपा सरकार पर क्षेत्र के साथ भेदभाव के आरोप लगाए हैं।


 रोहित ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर पिछले साढ़े तीन साल में जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में विकास न करवाने के आरोप जड़े हैं।रोहित ठाकुर ने आरोप लगाया कि जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार बौखलाहट में जुमलों और कोरी घोषणाओं की मूसलाधर बारिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम सरकार ने पीडब्ल्यूडी मंडल कोटखाई के लिए सृजित पदों में से मात्र ड्राफ्ट्समैन का ही पद भरा गया। तहसील टिक्कर में गत 2 वर्षी से तहसीलदार का पद तक नही भरा गया। कोटखाई में कॉलेज की व ट्रामा सेंटर की घोषणा कोरी साबित हुई है। सीआरएफ, पीएमजीएसवाई, नाबार्ड व वल्र्ड बैंक की योजनाओं में से जुब्बल कोटखाई को कुछ नही मिला है। सडक़ों,आईपीएच और स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि साढ़े तीन साल में जुब्बल कोटखाई के लिए कुछ नही किया। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह असफल रही है। सरकार धनबल पर चुनाव जीतने का प्रयास करेगी लेकिन उनके साथ जनबल है। जुब्बल कोटखाई में जनबल की ही जीत होगी।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक