Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घाट पर तैरता हुआ मिला प्रदीप कुमार का शव

2 जुलाई को तूफान आने से डूबी थी बोट

स्वारघाट,दिनानाथ ठाकुर  

प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी खुलवी जिसकी नाव 2 जुलाई को  गोविंद सागर में तूफान आने के कारण डूब गई थी और प्रशासन द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था, का शव  घाट के किनारे तैरता हुआ मिला, मौका पर थाना प्रभारी कोटकहलूर  गौरव भारद्वाज व चौकी प्रभारी ग्वालथाई एएसआई रामनाथ कार्यवाही कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के पश्चात परिजनों के हवाले कर दिया गया।



10 दिनों के बाद लापता बोट चालक का शव बरामद हो गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि जिला बिलासपुर के भाखड़ा डैम के समीप गोबिंद सागर झील में एक बोट तेज तूफान में गलूआ बस्ती के पास अनियंत्रित होकर पानी में डूब गई।


तेज तूफ़ान में न तो बोट का पता चला न ही बोट चालक खुलमी निवासी 28 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश राम का। जिसके बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था परंतु चालक का कहीं कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। अब आखिरकार 10 दिनों के बाद बोट चालक का शव बरामद कर लिया गया है। उपमंडल अधिकारी एसडीएम सुभाष गौतम ने शव बरामद होने की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक