Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पधर में मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि


👉एसडीएम संजीत सिंह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता


👉भूतपूर्व सैनिक लीग की समस्या पर किया मंथन, पीडब्ल्यूडी को दिए समाधान के आदेश


मंडी,कृष्ण भोज

उपमंडल मुख्यालय पधर में कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ तहसील कार्यालय पधर के सभागार मे एसडीएम पधर संजीत सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई।



समारोह में सेवानिवृत्त सैनिक लीग पधर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।


इस दौरान कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि हम शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने आप को प्राणों की आहुति दी है। उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है। इस दौरान सैनिक लीग की समस्याओं को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।


सैनिक लीग के अध्यक्ष रोशन लाल व सचिव कमांडो जितेंद्र ने कहा कि कुन्नू पंचायत के रिगड़ गांव में सैनिक सदन का निर्माण कार्य चला हुआ है। लेकिन सड़क के किनारे बनी नाली की निकासी बंद होने के कारण सारा पानी सड़क से होते हुए उनकी जमीन मे गिर रहा है। जिस कारण जमीन धंस रही है। उन्होंने कहा कि इस समस्या बारे लोक निर्माण विभाग को भी सूचित किया। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। 


इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम संजीत सिंह ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को शीघ्र समाधान करने के आदेश जारी किए।


वहीं सैनिक लीग के पदाधिकारियों ने भी उपमंडल प्रशासन को कोरोना में इस दौर में हरसंभव सहयोग देना का भरोसा दिया।


एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या है तो सीधे उनके कार्यालय में आकर मिले या फोन पर संपर्क करें। प्रशासन हर समय हरसंभव मदद करेगा।


इस दौरान तहसीलदार हरीश कुमार शर्मा, सैनिक लीग अध्यक्ष रोशन लाल, सचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष जय सिंह, मुख्या सलाहकार हेम सिंह ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments

उत्तर प्रदेश का एक युवक 284 ग्राम च@रस के साथ गिर@फ्तार