मंडी,रिपोर्ट
तीन महीनों के बाद दिवंगत सांसद राम स्वरूप शर्मा के परिवार ने उनकी मौत को हत्या बताया है। स्व. राम स्वरूप शर्मा के तीन बेटे हैं और इनमें से मंझला बेटा आनंद स्वरूप इन दिनों दिल्ली में अपने पिता की मौत को लेकर पुलिस द्वारा की गई जांच को जांचने के लिए गया हुआ है। पुलिस से आनंद स्वरूप को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी तक सिर्फ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ही आई है जबकि बाकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कोविड के कारण दिल्ली में जो लॉकडाउन लगा था उस कारण रिपोर्ट आने में हुई देरी को इसका कारण बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण हैंगिंग ही बताया गया है। लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि राम स्वरूप खुद लटके थे या उन्हें किसी ने लटकाया है।
आनंद स्वरूप का कहना है कि उनके पिता सामान्य रूप से रह रहे थे और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। जिस दिन उनकी मौत हुई उससे एक रात पहले भी वे पूरी तरह से सामान्य थे। ऐसी परिस्थितियों में इंसान इतना खौफनाक कदम क्यों उठाएगा। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए परिवार को अब हत्या का अंदेशा हो रहा है।
0 Comments