Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर किया गया पौधारोपण

शाहतलाई,रिपोर्ट   

भारतीय जनता पार्टी मंडल  कार्यालय झंडूता में राष्ट्रीय एकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर विधायक जीत राम कटवाल ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा बैहरन जंगल में औषधीय पौधों  जिसमें आवला, अर्जुन, बेड़ा, का पौधारोपण किया गया ।  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह चन्देल , मंडल महामंत्री दिनेश चन्देल ,  प्रेस सचिव  पी आर संख्यान , पंचायत समिति सदस्य रानी देवी , पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्र सिंह , बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह , सुभाष कपिल, कैप्टन नन्द लाल कपिल, कैप्टन रतन सिंह , लेख राम कौंडल,  ग्राम पंचायत दसलेहडा के उपप्रधान अजय शर्मा,  पूर्व प्रधान गीता देवी , पूर्व प्रधान बाबु राम,  प्रवक्ता  सतपाल वर्मा, पंचायत प्रधान ओंकार  चन्देल उपस्थित रहे । 




श्री कटवाल ने कहा की कशमीर से धारा 370 व 35ए हटाकर नरेंद्र मोदी की सरकार ने डॉ मुखर्जी को सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता के लिए 'एक देश मे दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे' का नारा देकर उसके खिलाफ लड़ते लड़ते अपना बलिदान दिया । उनके उस सपने को भाजपा सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी ही अखंड भारत की कल्पना करने वाले पहले राजनेता रहे हैं। उन्होंने ही कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट व्यवस्था का विरोध कर इनर लाइन परमिट व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन कर इस प्रथा को समाप्त कराया।

मोहिंद्र सिंह चन्देल ने कहा कि  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी   एक सच्चे राष्ट्रभक्त होने के साथ मानवता के सच्चे उपासक भी थे। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर अपने जीवन को  राष्ट्रसेवा एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रखा।  डॉ मुखर्जी एक  महान शिक्षाविद् के साथ महान चिंतक थे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक