Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फ़ोटो शूट की जगह हो धरातल पर कार्य:प्रवीन

पालमपुर, रिपोर्ट

इससे पहले कि विन्द्रावन में बने वाटर टैंक के आगे भी कोई खडा होकर  फोटो खिंचाकर वाही वाही लूटने का कथित प्रयास करे और कहे  कि मैने यह टैंक बनवा दिया । इसके लिए चिम्बलहार की जनता की तरफ से पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमन्त्री  जय राम ठाकुर का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि लगता है कि अव चिम्बलहार की पेयजल की समस्या का स्वत: ही समाधान हो जाएगा । 


यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि पिछले दिनों चिम्बलहार इनडोर स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान चिम्बलहार का एक प्रतिनिधि मण्डल मतदान केन्द्र अध्यक्ष कैप्टन जोवन सिंह की अगुवाई में मुख्यमन्त्री से शिष्ट मंडल मिला था। उस समय उन्होंने चिम्बलहार में गम्भीर पेयजल की दिक्कत व किसानों की ज्वलंत समस्या के दृष्टि गत चमडुल कूहल के बाँध निर्माण व चिम्बलहार को जायका में शामिल करने का आग्रह किया था। परिणामस्वरूप इन तीनों समस्याओं के ऊपर सम्बधित विभागों ने उचित कार्यवाही अमल में लाकर लगभग समाधान कर दिया है ,नतीजन बाटर टैंक भी बन गया , टयूब बैल भी लग गया ओर बाँध के लिए पैसा भी मंजूर हो गया है। पूर्व विधायक ने बडी हैरानगी व्यक्त करते हुए कहा कि  उन्ही के बार्ड में कोई ट्यूब बैल बोर करती मोटर के आगे खडे होकर तो कहीं कोई तारकोल विछते फोटो खिंचाकर इन किये जा रहे कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास कर रहा है। पूर्व विधायक ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि अगर कोई घर के मुखिया के होते हुए अपनी अलग गृहस्थ वसाने का प्रयास करे तो वह गृहस्थ बिखरने के कगार पर होती है । पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के तमाम मतदान केन्द्र के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि भाजपा एक बहुत बड़ा परिवार है ओर प्रदेश में इस परिवार के मुखिया जय राम ठाकुर  है। ऐसे में प्रत्येक बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष ,बूथ पालक , वी एल ए ,ग्रांम केन्द्र प्रभारी व पन्ना प्रमुखों की एक सशक्त टीम है। कोई सन्देह नहीं हर मोर्चे पर भाजपा का एक सुदृढ संगठनात्मक ढांचा खड़ा है। इस तरह जहाँ भी इस तरह के विकासात्मक कार्य हो रहे हैं किसी द्वारा व्यक्तिगत श्रेय लेने के बजाय वहां टीम के रुप में अपने आप को स्थापित करते हुए भाजपा सरकार के मुखिया एवं मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर को श्रेय दें । पूर्व विधायक ने तर्क के साथ कहा कि झूठ इसलिए जीत जाता है क्योंकि सच का साथ देने की ओकात सबकी नहीं होती ।  उन्होंने कहा फिर भी यह पब्लिक है सव जानती है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक