बैजनाथ रितेश सूद
बैजनाथ के छोटा भंगाल में मोबाइल का नेटवर्क न होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,खास कर आजकल जहाँ स्कूलों की पढाई ऑनलाइन हो रही है,पर मोबाइल का नेटवर्क न होने से छात्रो की मुश्किलें और भी बढ़ गई है।
इस संबंध में वीरवार को ग्राम पंचायत स्वाड के उपप्रधान सुनील कुमार के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिलाधीश कांगड़ा को ज्ञापन प्रेषित किया गया,जिसमे कहा गया है कि पिछले कई वर्षों से लोहारडी में बीएसएनल का टावर लगा हुआ है, लेकिन महीने में 5 से 6 दिन नेटवर्क आता है जिससे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है, नेटवर्क न होने के कारण छात्र ऑनलाइन फॉर्म भी नहीं भर पा रहे हैं,छात्रो को एक फॉर्म को भरने के लिए 10 से 15 दिन का समय लग रहा हैं,नेटवर्क न होने के कारण पंचायतों का कार्य भी समय पर नहीं हो रहा है।छोटा भंगाल में रहने वाले छात्र बैजनाथ, धर्मशाला मंडी मैं पढ़ाई करते हैं,और नेटवर्क न होने के कारण वो अपने घरवालों से बात कर पा रहे है।गउन्हें भी बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।वही पिछले 25 दिनों से क्षेत्र में नेटवर्क ही नहीं है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि छोटा भंगाल की समस्या को ध्यान में रखते हुए वहां पर एयरटेल या जियो कंपनी को टावर लगाया जाएं, ताकि लोगो सहित छात्रो को असुविधा का सामना न करना पड़े।इस मौके पर एनएसयूआई जिला महासचिव कार्तिक राणा, मदन लाल, अजीत कुमार, सचिन अवस्थी, तनिश अवस्थी,शिवम कौशल मौजूद रहे।
0 Comments