Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंडिया फाउंडेशन ने युवा स्किल डे पे वेबिनार के माध्यम युवाओ को किया जागरूक

गुरमुख सिंह रियाली


 फाउंडेशन ने युवा स्किल डे पे वेबिनार के माध्यम युवाओ को किया जागरूक 


नाडा इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से यूथ वारियर डिफेंस अकैडमी चक ऊना के सहयोग से अंतराष्ट्रीय युवा स्किल डे 2021 के ऊपर समाजिक रोजगार विकास के ऊपर एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें 200 लोगो ने भाग लिया । इस वेबिनार के माध्यम से युवाओ को तंबाकू आदि समाजिक बुराईयो से दूर रखने के लिए जागरूक किया साथ ही युवाओ को  रोजगार से कैसे जोड़ा जा सके ।रवि गुप्ता  मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ को प्रतिभागियों के बीच रखा । साथ ही संस्था के संचालक सुनील वात्सायन ने बताया कि तंबाकू एक ऐसा अभिशाप है जो समाज मे एक बुरी आदत है जो कि समाज को खोखला कर रही है साथ ही सरकार के माध्यम से कुछ बिलों में संशोधन की जरूरत है जिसमे संसद में चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से इस मुहिम को जोड़ा जाएगा । इस वेबिनार में तीनो राज्यो से अलग अलग संस्थानों के विद्यार्थीयों ने भाग लिया

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक