चम्बा,रिपोर्ट
मलबे की चपेट में आने से कार रावी में समा गई तथा एक परिवार के तीन लोग हादसे का शिकार हो गये।
जिला चम्बा की सड़कों पर हादसों का दौर लगातार जारी है। अब चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर गैहरा के समीप एक कार्य के दुर्घटनाग्रस्त होने का का मामला सामने आया है। यहां पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में आकर कार सीधे रावी नदी में गिर गई है। जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी-01सी-1323 में सवार होकर 57 वर्षीय कल्यानो पुत्र फरंगु निवासी गांव चुकरासा डाकघर धरवाला ज़िला चम्बा, 55 वर्षीय सुभद्रा देवी पत्नी कल्यानो और 28 वर्षीय तेज नाथ पुत्र कल्यानो जा रहे थे। कार को तेज नाथ चला रहा था। गैहरा के समीप अचानक भूस्खलन हुआ और कार मलबे की चपेट में आ गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। फिलहाल कार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कल्यानो का शव दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया है, जबकि बाप-बेटे की तलाश जारी है। प्रशासन व पुलिस का सर्च ऑप्रेशन जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार ने कहा कि कार व उसमें सवार बाप-बेटे की खोज की जा रही है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा में भिजवा दिया गया है।
0 Comments