बैजनाथ रितेश सूद
बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्दर राव ने बैजनाथ तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली पर स्वाल उठाते हुए कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता को अगर तहसील कार्यालय में अपना चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनोफाइड,डोगरा सर्टिफिकेट ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य दस्तावेज बनवाना हो तो मजबूरन आम जनता को त्रस्त होकर दस रुपए में बनने वाले दस्तावेज को बाहरी लोक -मित्र केन्द्रों में जाकर साठ रुपए खर्च करके दस्तावेज बनवाने पड़ रहे हैं।
राव ने कहा कि बैजनाथ तहसील कार्यालय में जो कक्ष नंबर 112 इन दस्तावेजों को बनाने के लिए खोला गया है,वहां पर बैठे कर्मचारी दस्तावेजों को जमा करने से पहले ही जनता को लोकमित्र केन्द्रों में दस्तावेजों को बनाने के लिए भेज देते हैं।राव ने कहा कि जहां एक तरफ इस वैश्विक महामारी के चलते लोगों ने अपने रोजगार के साधनों को खोया है, वहीं दूसरी और सरकारी सुविधाओं की कमियों के चलते बैजनाथ की जनता को मजबूरन अधिक पैसे खर्च करके अपने दस्तावेज बनाने पड़ रहे हैं।रविन्दर राव ने बैजनाथ तहसील प्रसाशन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता की उचित सुविधा को मध्यनजर रखते हुए इन सभी दस्तावेजों को तहसील कार्यालय के भीतर ही बनाया जाए, व सुस्त पड़ी व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करके आमजनमानस की सेवा में शुरू किया जाए।अगर एक सप्ताह के भीतर इस विषय पर कोई अमल नहीं लाया जाता है, तो मजबूरन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाशन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
0 Comments