Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

न बिजली वायरिंग न सेनेटरी फिटिंग, भवन का कर दिया उद्घाटन

👉उतरशाल कांग्रेस कार्यकर्ता बोले विधायक ने सीएम को किया गुमराह


👉आरोप,कौल सिंह ठाकुर ने सात करोड़ बजट प्रावधान कर किया था शिलान्यास


मंडी,कृष्ण भोज

इलाका उतरशाल कंग्रेस कमेटी ने सीएम जय राम द्वारा बीते रोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के आधे अधूरे कार्य का उद्घाटन करने का आरोप लगाया है। कहा कि जनता को समर्पित किए गए भवन में बिजली वायरिंग, शौचालय में सेनेटरी फिटिंग और दरवाजे खिड़की आदि का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।



कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम जय राम कटौला में आए। उनका क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। लेकिन स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री को गुमराह कर अधूरे कार्य का उद्घाटन करवाया। जिसके लिए वर्ष 2015-16 में कौल सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए सात करोड़ रुपए का बजट प्रावधान कर शिलान्यास किया था।



 ग्राम पंचायत कटौला कांग्रेस कमेटी प्रधान तिलक राज, पंचायत उप प्रधान शिव चंद, भीमदेव, चंद्रमणि ठाकुर, रत्न दास, मीने राम, हरि सिंह, वीरभद्र सिंह, बबलू, दीपक, माम् हुसैन ने कहा कि उतरशाल सहित द्रंग में जितने भी योजनाओं के उद्घाटन सीएम जय राम द्वारा किए गए। सब कांग्रेस पार्टी और कौल सिंह ठाकुर की देन है। इस बात से जनता पूरी तरह वाकिफ है। कौल सिंह ठाकुर ने करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्य अपने कार्यकाल में करवाए हैं। पजौंड़ नाला पेयजल योजना भी कांग्रेस के समय मे मंजूर हुई। अस्सी फीसदी कार्य पूरा हो चुका था। लेकिन भाजपा ने राजनीति कर योजना के तीव्र चल रहे कार्य में अड़ंगा डाल कर व्यवधान पैदा किया।



चंद्रमणि ठाकुर ने कहा कि कटौला में जिस मंच से सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसके विपरीत दिशा में देश के नवें आईआईटी का परिसर दिख रहा था। विकास क्या होता है और कैसे किया जाता है। मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंद मंद हंसी सब बयां कर रही थी। 



उन्होंने कहा कि पधर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाने बाद सिविल अस्पताल की सौगात कौल सिंह ठाकुर ने दी। करोड़ों रुपए का बजट प्रावधान कर भवन यहां बन कर तैयार हुआ। जिसे कौल सिंह ठाकुर ने उद्धघाटन कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान भाजपा के नेता और पदाधिकारियों ने हो हल्ला मचाया था। अब लोकसभा उपचुनाव आते भाजपा सरकार आनन फानन में झूठा श्रेय लेने के लिए पूर्व सरकार की उपलब्धियों को अपना बता जनता को गुमराह करने की नापाक कोशिश कर रही है।


Post a Comment

0 Comments