बैजनाथ रीतेश सूद
पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण जहां हर जगह पर खासा नुकसान हुआ है,वहीं कांगड़ा जिला और बैजनाथ उपमंडल के अति दुर्गम गांव बड़ा भंगाल में जाने वाला एक मात्र रास्ता बंद हो गया है जिस कारण वहां रह रहे लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचने में देरी हो सकती है,और उन्हें मुश्किलों सामना करना पड़ सकता है कयोंकि इसी रास्ते के माध्यम से वहां रह रहे लोगो को सर्दियों के लिए 6 माह का राशन दे दिया जाता है,यह राशन घोड़ो और खच्चरों के माध्यम से इस रास्ते से पंहुचाया जाता है,जिसके लिए अब वहां के लोगो को राशन के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार बड़ा भंगाल के लिए जाने वाले रास्ते मे दो पुल बारिश की भेंट चढ़ गए हैं, जिसमें एक पुल प्लाचक के आगे और एक पुल रावी नदी पर बना था,जो बारिश के कारण बह गए है।बडा भंगाल में राशन पंहुचाने का कार्य जून से अगस्त माह के बीच किया जाता है,कयोंकि अगस्त माह के मध्य में वहां पर बर्फ पड़ना शुरू हो जाती है,और थमसर जोत में भारी बर्फबारी होने के चलते यह रास्ता 6 माह के लिए बिल्कुल बंद हो जाता है।वहीं इस बारे में पंचायत प्रधान मनसा राम भंगालिया ने एसडीएम बैजनाथ को एक पत्र देकर इस रास्ते को जल्द ठीक करने की बात कही है,ताकि बर्फ गिरने से पहले वहां राशन पंहुच सके।वहीं इस बारे में एसडीएम सलीम आजम का कहना है कि उन्होंने इस बारे में मुलथान के नायब तहसीलदार को आदेश दिए है कि वो जल्द इस रास्ते की रिपोर्ट बनाकर उन्हें दे,ताकि आगे की कार्यवाही अम्ल में लाई जा सके।
0 Comments