Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न करने के मामले में नगर पंचायत ने डीएसपी को की शिकायत


बैजनाथ ,रितेश सूद

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला के वार्ड नंबर 9 में बनाए जा रहे सेकंड स्टोरेज रूम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में शनिवार को नगर पंचायत की अध्यक्षा कांता देवी और सचिव प्रदीप दिक्षित ने सरकारी काम मे बाधा डालने के लिए डीएसपी को शियकात सौंपी, शियकात पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार को जब वो बुरली कोठी में स्टोरेज रूम का काम  शुरू करने गए तो वहां पर स्थानीय महिलाओं ने  काम को रोक दिया।


वही महिलाएं डंडों के साथ आई और जेसीबी के चालक को डरा धमका कर वहां से भगा दिया।जिसके बाद उन्होंने नगर पंचायत की अध्यक्षा और सचिव के साथ भी दुर्व्यवहार किया,और उनको भी डंडों से धमकाया,जिस के बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया,जिस के बाद भी पुलिस ने उन महिलाओं को समझाने की कोशिश की थी,लेकिन महिलाओं ने किसी की बात को नही सुना,और वहां पर धरना दे दिया।सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न करने के मामले में तीन से चार महिलाओं के नाम पुलिस को दिए गए है। नंप अध्यक्षा कांता देवी का कहना है कि जहाँ पर वो काम शुरू कर रहे है वो जमीन विभाग की है,और जब भी वहां पर काम शुरू किया जाता है,तो काम मे बाधा उत्पन्न की जाती है,और काम बंद करवा दिया जाता है।वही डीएसपी बीडी भाटिया का कहना है कि नगर पंचायत की तरफ शिकायत दी गई है,सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

350 पदों के लिए चालकों की भर्ती शुरू एचआरटीसी में