Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जल शक्ति विभाग के जेई एमएल चंदेल को किया सम्मानित


मंडी,कृष्ण भोज


लगभग पंद्रह वर्षों से अधर में लटकी पजौंड़ नाला पेयजल योजना आखिर जलशक्ति  महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयाशों से पूरी हुई। सीएम जय राम ठाकुर ने विधिवत लोकार्पण कर यह योजना जनता को समर्पित की। 



बता दें कि पूर्व मंत्री कौल सिंह ने इस महत्वाकांक्षी योजना की डीपीआर तैयार करने बाद बजट प्रावधान कर योजना शिलान्यास वर्ष 2005 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह ने किया था। योजना का करीब साठ फीसदी से अधिक कार्य इस दौरान तीव्र गति से हुआ। लेकिन मुख्य स्रोत पजौंड़ स्थित रिछुनाला तक फारेस्ट क्लियरेंस न होने की वजह से यह योजना राजनीतिक भेंट चढ़ गई। 


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने योजना को शीघ्र प्रभाव से पूरा करने के आदेश दिए। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने स्वयं धमच्याण पंचायत के ग्रामण गांव जाकर जायजा लिया और अधिकारियों को योजना को पूरा करने के आदेश दिए। 


करीब 15 साल बाद अब योजना जनता को समर्पित हुई। 


इस योजना को सिरे चढ़ाने में महकमे के अधिशाषी अभियंता राजेश मोंगरा, एसडीओ देवांश ठाकुर और जेई मुरारी लाल चंदेल का अहम योगदान रहा। जिसके लिए द्रंग में आयोजित सीएम की जनसभा में विधायक जवाहर ठाकुर ने तीनों को सम्मानित भी किया। 

Post a Comment

0 Comments

आखिर मोबाइल कैसे उड़ा रहा है रात की नींदे