Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वैक्सीन देने में नाकामयाब रही सरकार और बच्चों को परीक्षा देने के लिए कर रही मजबूर:बाजवा

नादौन,रिपोर्ट


शनिवार को नादौन के इंद्रपाल चौक पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे जिला हमीरपुर की युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की टीम से मिलने पहुंची युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व हिमाचल की सह प्रभारी दामन बाजवा ने कहा कि आज प्रदेश में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की टीम पिछले 5 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी है और सरकार से बच्चों को प्रमोट करने की अपील कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार छात्रों को वैक्सीन देने में नाकामयाब रही है और बच्चों को परीक्षा देने के लिए जबरदस्ती मजबूर कर रही है। उन्होनें बताया कि अगर सरकार ने छात्रों को मांगों को नहीं माना तो हम इस अभियान को रौद्र रूप देने से भी गुरेज नहीं करेंगे।



इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोंटी संधू ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो इस आंदोलन को और भी उग्र तो किया ही जाएगा पर साथ ही साथ मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव भी करेंगे। इस मौके पर उनके साथ जिला युवा कांग्रेस प्रभारी अखिल अग्निहोत्री, नादौन ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार , जिला सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनजीत मन्नु सिंह, विशाल कौशल ,अंकित, पंकज कुमार आदि साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी