Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अकड़ बकड़ बंबे बोल डीजल 92 पैट्रोल 100 और 100 में लगा धागा सिलेंडर उछल कर भागा,

पालकी में हो के दालें चली रे 70 वर्ष का रिकॉर्ड 7 वर्ष में ही तोड़ चली रे: कुलदीप सिंह चम्बयाल

धर्मपुर,रिपोर्ट

पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा कि वर्ष 2021 जून महीने तक डीज़ल और पेट्रोल के दाम बढ़ दुगने से भी ज्यादा हो चुके हैं। जबकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में उस समय कच्चा तेल मंहगा था और आज सस्ता है बाबजूद इसके पैट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के भाव सरकार की गलत नीतियों की वजह से आसमान छू रहे हैं । 


आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि सरकारी पेट्रोल कम्पनियों की यह लूट कब तक जारी रहेगी। तेल की कीमतें यूपीए सरकार के समय 2014 में डीजल 40 रुपये और पेट्रोल 51 रुपये प्रति लीटर रहता था जो कि अब डीज़ल 92 रुपये और पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। इसके ऊपर रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से शहरी क्षेत्र का जन जीवन बमुश्किल हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में एल पी जी का गैस का सिलेंडर करीब 950 रुपये की दर को पार का चुका है। जबकि युपीए सरकार के समय यह 374 से लेकर 387 रुपये के आस पास रहता था। उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि देश मे भाजपा की सरकार ने “एक राष्ट्र एक कर” एक नारा दिया था लेकिन अब भी डीज़ल और पेट्रोल को “एक राष्ट्र एक कर” के दायरे से बाहर क्यों रख जा रहा है, क्यों डीज़ल और पेट्रोल को जी एस टी के दायरे में नहीं लाया जा रहा है। यह दोगली नीति भाजपा के द्वारा क्यों अपनाई जा रही है। मज़े की बात है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने “18 अक्तूबर, 2014 को सरकार ने डीज़ल पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर इसका बोझ आम जनता पर डाल दिया, तब से लेकर आज तक सरकारी लूट चालू है और पूछने वाला भी कोई नहीं। 

                कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कि बेतहाशा महंगाई के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान को लेकर सड़को पर जाएगी और घर घर जाकर लोंगो को विश्लेष्णात्म ढंग से कांग्रेस 60 वर्षों राज में कीमतों के बारे में बताएगी और भाजपा के 7 वर्षों के राज के बारे में बताएगी ताकि लोगों को पता चल सके कि भाजपा ने किस तरह से देश मे लूट मचाई है।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी