Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल सरकार ने सात आईएएस बदले, 74 एचएएस अधिकारी भी किये स्थानांतरित

शिमला,रिपोर्ट


प्रदेश सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने सात आईएएस और 74 एचएएस अफसरों के कार्यभार में बदलाव कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं सतर्कता मनोज कुमार से नई दिल्ली में एडवाइजर इंडस्ट्री का पद लेकर प्रधान स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली रजनीश को दे दिया गया है। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रियतु मंडल को मंडलायुक्त कांगड़ा, विशेष सचिव ऊर्जा गोपाल चंद को विशेष सचिव शहरी विकास, अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं अश्विनी राज शाह को विशेष सचिव शिक्षा एवं सूचना तकनीकी, कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी रीमा कश्यप को बिजली बोर्ड में निदेशक वित्त एवं कार्मिक, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सुमित खिमटा को विशेष सचिव स्वास्थ्य के साथ निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा लगाया गया है। वही 2019 बैच के चार आईएएस अफसरों को पहली नियुक्ति दी गई है। नियुक्ति पाने वालों में नवीन तंवर को एसडीएम चंबा, राहुल जैन को एसडीएम देहरा, रितिका को एसडीएम मंडी और शहजाद आलम को एसडीएम अर्की लगाया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से देर रात इन अफसरों की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।


प्रदेश सरकार ने 74 एचएएस अफसरों के कार्यभार में बदलाव कर दिया। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव रहे सुनील शर्मा को अब राज्य कर एवं आबकारी मुख्यालय में अतिरिक्त आयुक्त के साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का दायित्व सौंप दिया है। एमडी कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक विनय कुमार को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर सुनील कांटा को एडिशनल डायरेक्टर पर्यटन, एमडी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक डॉक्टर पंकज ललित को निदेशक भाषा कला एवं संस्कृति के साथ एडिशनल कंट्रोलर स्टोर का अतिरिक्त कार्यभार, आयुक्त पांगी सुखदेव सिंह को अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं, प्रभा राजीव को कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण जोन, मस्त राम को सचिव हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के साथ सीईओ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के रजिस्ट्रार राजीव कुमार को एडीएम मंडी के साथ नगर आयुक्त मंडी तैनात किया गया है।


एडीएम मंडी श्रवण कुमार को एमडी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, एडीएम प्रोटोकॉल शिमला विनय धीमान को एमडी कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, संयुक्त सचिव सचिवालय प्रशासन सचिन कमल को एडीएम प्रोटोकॉल शिमला, एसी टू डीसी कांगड़ा संदीप सूद को कृषि विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार, एसी टू डीसी हमीरपुर राजकृष्ण को एडिशनल डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा, सचिव हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग सुषमा को अतिरिक्त सचिव हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन रजिस्ट्रार सीएसके कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, पंकज शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण जोन ईडी हिमुडा, निशांत ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी को ईडी हिमुडा, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर केवल राम सेजल को संयुक्त सचिव राजस्व के साथ सचिव राज्य चुनाव आयोग लगाया गया है।


संयुक्त सचिव पब्लिक सर्विस कमीशन एकता कांटा को महिला एवं बाल विभाग का अतिरिक्त निदेशक, आरटीओ कांगड़ा डॉ. विशाल शर्मा को एसडीएम जोगिंद्रनगर सचिव राज्य सूचना आयोग, मोहन दत्त को एडीएम काजा, आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कांगड़ा डॉ. संजय कुमार धीमान को एडीएम भरमौर, एसी टू डीसी सोलन हरि सिंह राणा को मंडलायुक्त कांगड़ा का सहायक आयुक्त, उपायुक्त आर एंड आर राजा का तालाब बलवान चंद को स्थानीय आयुक्त पांगी, एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर को एसडीएम मनाली, एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा को एसडीएम सलूणी, एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया को एसडीएम पालमपुर के साथ नगर आयुक्त पालमपुर, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर को एसडीएम धीरा, सचिव राज्य चुनाव आयोग सुरजीत सिंह को संयुक्त सचिव सचिवालय प्रशासन के साथ निदेशक प्रोटोकॉल लगाया गया है।


संयुक्त सचिव राजस्व अनिल कुमार को संयुक्त पंजीयक सहकारी सभाएं के साथ सचिव खाद्य आयोग, एडीएम भरमौर पीपी सिंह को रजिस्ट्रार सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी, संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हितेश आजाद को जीएम एचपीएमसी, संयुक्त निदेशक ईशा को संयुक्त निदेशक आईजीएमसी, एसडीएम अर्की विकास शुक्ला को एसडीएम कुल्लू, एसडीएम रोहड़ू बाबूराम शर्मा को एसडीएम शिमला, ग्रामीण एसडीएम कल्पा डॉ. अवनींद्र कुमार को संयुक्त निदेशक टांडा मेडिकल कॉलेज, एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन को एसडीएम राजगढ़, संयुक्त निदेशक आईजीएमसी रविंद्र नाथ शर्मा को सचिव राज्य सूचना आयोग, जीएम कौशल विकास निगम सनी शर्मा को एसडीएम करसोग, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा को एसडीएम झंडूता, संयुक्त निदेशक पर्यटन रॉबिन जॉर्ज को संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास लगाया गया।


एसडीएम आनी चेत सिंह को आरटीओ सोलन, एसडीएम करसोग सुरेंद्र कुमार को एसडीएम रोहड़ू, रजिस्ट्रार अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी स्मृतिका को एसडीएम बल्ह, संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा अमर नेगी को रजिस्ट्रार अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, एसडीएम पालमपुर धर्मेश कुमार को एसडीएम सुंदरनगर, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी को एसी टू डीसी ऊना, मंडलायुक्त मंडी के सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह पटियाल को एसडीएम आनी, संयुक्त निदेशक आयुर्वेद डॉ. राखी सिंह को संयुक्त निदेशक शहरी विकास, एसडीएम किलाड़ विश्रुत भारती को एसडीएम सरकाघाट, एसडीएम झंडूता विकास शर्मा को एसडीएम हरोली लगाया गया है।


एसी टू डीसी कांगड़ा बालकृष्ण को डीसी आरएंडआर राजा का तालाब, संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास डॉ. भावना को संयुक्त निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति संयुक्त निदेशक, टांडा मेडिकल कॉलेज कुलबीर सिंह राणा को आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कांगड़ा, एसी टू डीसी ऊना रेखा को मंडलायुक्त मंडी का सहायक आयुक्त, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी को एसी टू डीसी हमीरपुर, आरटीओ सोलन हर्ष अमरेंद्र सिंह को प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी केलांग, अनिल कुमार भारद्वाज को एसडीएम डलहौजी, जीवन नेगी को संयुक्त निदेशक एससी ओबीसी अल्पसंख्यक विभाग, डॉ. भुवन शर्मा को संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, शिव मोहन सिंह सैनी को आरटीओ कांगड़ा, संयुक्त निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति यादविंद्र पॉल को एसडीएम रामपुर, बीडीओ निरमंड प्रिया को एसडीएम केलांग लगाया गया।


बीडीओ सुजानपुर स्वाति डोगरा को एसडीएम कल्पा, रजनीश शर्मा को एसडीएम किलाड़, एसडीएम धीरा विकास जमवाल को भू अधिग्रहण अधिकारी व्यास डैम प्रोजेक्ट, राज महेंद्र प्रताप सिंह को एसडीएम काजा, संजीत सिंह को एसडीएम पधर, राजेश भंडारी को आरटीओ मंडी, शमशेर सिंह को संयुक्त निदेशक चंबा मेडिकल कॉलेज और प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी केलांग रमन कुमार शर्मा को एसडीएम चर्च रोड लगाया गया है। विशेष सचिव गृह मनोज कुमार चौहान को विशेष सचिव आवास, अतिरिक्त निदेशक भाषा कला एवं संस्कृति सुरेश चंद जसवाल को अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद और संयुक्त निदेशक आईटी नीरज कुमारी चांदला को जीएम कौशल विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक