कूहलों में वर्ष भर पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित बनायें अधिकारी : परमार
पालमपुर, रिपोर्ट
विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि उपमण्डल की कूहलें किसानों की जीवन रेखायें हैं। कूहलों के महत्व को बनायें रखने और कूहलों के अस्तित्व को बनायें रखने के लिये हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है।
यह उदगार विधान सभा अध्यक्ष ने भाटलु में दीवान चंद कूहल और केदारा में कृपाल चंद कूहल के संचालन की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने जलशक्ति विभाग को वर्षभर कूहल को निर्वाधित रूप में चालने के आदेश जारी किये ताकि लोगों को वर्षभर सिंचाई के पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि वे स्वयं समय समय पर सभी कूहलों में पानी संचालन का मोके पर जाकर जायजा लेते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि जलशक्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभागऔर स्थानीय कूहल कमेटी की मेहनत से 30 वर्षों बाद पानी भाटलु डरोह तक पहुंचा है। उन्होंने दीवान चंद कूहल का भीखाशाह से भाटलु तक एचडीईपी पाइप डालने तथा रिपेयर कार्य के लिए 64 लाख रुपये जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि बसकेहड़ और डरोह पंचायत में पेयजल के सुधार पर भी 60 लाख रुपये व्यय कर ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंकों का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कूहल के रास्ते मे आने वाले बाजारों के सभी व्यापार मंडलों से भी कूहलों को साफ रखने और बाजारों के कचरे को डंपिंग साइटों में ही डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने दोनों कूहल कमेटियों से कूहलों के और बेहतर तरीके से संचालन के लिये सुझाव मांगे। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को कूहलों की साफ सफाई के लिए मनरेगा से करवाने के लिये लगातार कार्य करने निर्देश दिये। उन्होंने कूहल के पानी के वितरण के लिये लोगों से सुझाव मांगे और पूर्व की भांति पानी वितरण की व्यवस्था करने की अपील की।
उन्होंने इस अवसर पर दीवान चंद और कृपाल चंद कूहल का भी निरीक्षण किया।
बैठक में मण्डलाध्यक्ष देश राज शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य तनु भारती, बसकेहड़ के प्रधान भूपिंदर राणा, भवारना की प्रधान बन्दना अवस्थी, भड़गवार की प्रधान सोनिया बंटा, डरोह के प्रधान पंकज चौधरी, बीडीओ भवारना संकल्प गौतम, बीडीओ सुलाह सिकंदर, अधिशाषी अभियंता अनिल पूरी और संजय ठाकुर, प्रधानाचार्य विजय शर्मा कूहल कमेटी के अध्यक्ष लेख राज राणा, कूहल कमेटी और व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments