केरल में कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले
केरल,रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए हैं।
केरल में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 16 हजार से अधिक मरीज सामने आए, जबकि 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए हैं, जो कि बीते एक महीने में सबसे ज्यादा हैं. इस दौरान 13,197 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जबकि 114 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई.
राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,24,779 सक्रिय मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। केरल में कोरोना से मरनेवालों की कुल तादाद बढ़कर 15,269 पहुंच गई है, दूसरी ओर, राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बकरीद के दिन शहरों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगी पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा, 'ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मद्देनजर सोमवार को ट्रिपल लॉकडाउन के तहत आने वाले क्षेत्रों में दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। उत्सव के दौरान पूजा स्थलों में अधिकतम 40 व्यक्तियों को जाने की अनुमति होगी। कोरोना वैक्सीन की कम-से-कम एक खुराक अनिवार्य है।
0 Comments