Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2 जुलाई को जिला कांगड़ा में कहां कहां लगेगी वैक्सीन


धर्मशाला, रिपोर्ट

जिला कांगड़ा में दो जुलाई वीरवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 86 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज लेने वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, पीएचसी मारण्डा,पीएचसी ननौं, पीएचसी डरोह और एचएससी बलोटा, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी परागपरु, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, पीएचसी भरमाड़, एचएससी गोलवां, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, सीएचसी खैरियां, पीएचसी बरांदा, पीएचसी लदोड़ी, पीएचसी रिन्ना, सीएच नूरपुर, एचएससी चिनवन, एचएससी बदोई और एचएससी ऊंध, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, एमसीएच बनूरी, पीएचसी मनियाड़ा, पीएचसी कंडवाड़ी और पीएचसी रक्कड़, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी मकरोली और एचएससी इंदपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, सीएचसी हरीपुर, एचएससी दरीन, एएचसी सिल्ह, पीएचसी भटोली, एचएससी बारी, एचएससी गुम्मर और एचएससी बलेड़ा, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, एचएससी खड़नाल, एचएससी उस्तेहड़, एचएससी पंजाला, एचएससी गडियाड़ा और पीएचसी मझैरा, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, पीएचसी सेराथाना, एचएससी लीलै और एचएससी भदरेड़, शाहपुर ब्लॉक के तहत एचएससी भनाला, एचएससी मनेई, एचएससी मकरोटी, एचएससी भडियाड़ा, सीएच और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, पीएचसी जालग, पीएचसी रोपड़ी, पीएचसी बछवाईं, पीएचसी भेड़ी, पीएचसी जगरूप नगर, एचएससी गदेड़, एचएससी सनूं, एचएससी डूहक, एचएससी सकोह और एचएससी बीरघट्टा, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी गलेन, बगली, एचएससी सुक्कड़, घीण, एचएससी छोटी हलेड़, तियारा, टंडन क्लब कांगड़ा और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी